पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली, भारी मात्रा में बंदूक और बारूद बरामद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में पुलिस के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation ) के तहत 7 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया गया है। डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि तिरिया इलाके में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों से मुठभेड़ में 7 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने नक्सलियों के शवों के पास से इंसास राइफल, 4 थ्री नॉट थ्री की बंदूक और गोला-बारूद बरामद किए हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 6 नक्सलियों ने शनिवार को सरेंडर कर दिया है। उनके ऊपर 32 लाख रुपए का ईनाम था।
नक्सली शहीद सप्ताह से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सर्चिंग पर निकली डीआरजी और एसटीएफ की टीम का सामना नक्सलियों से हो गया। नक्सलियों ने हमला किया जवाबी कार्रवाई में 7 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 3 महिला नक्सली है। सभी की शिनाख्त की जा रहीं है।