Road Accident : ढ़ाबे पर खाना खाने जा रहे चार युवकों की सड़क हादसे में मौत

Share

दुर्ग। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलगांव नाला के करीब सडक हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों– रोहित यादव, सोहन देवांगन, दीपक यादव और दीपक नेताम की मृत्यु हो गई है। उनकी उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों युवक एक मोटरसाइकिल से दुर्ग से राजनांदगांव की ओर ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे। रात दो बजे जब वे पुलगांव में पुल के ऊपर से गुजर रहे थे तब उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही चार पहिया वाहन से टकरा गयी।

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक वाहन में फसंकर कुछ दूर तक घिसटते रहे जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें:   Naxal Attack Mastermind : अमित शाह ने जिसके कारण राजनीतिक रैली टाली जानिए उस हिडमा की पूरी कहानी
Don`t copy text!