Chhattisgarh के Surajpur में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी थाने से भागा, सो रहे थे पुलिसकर्मी

Share

नाबालिग के अपहरण के बाद किया था दुष्कर्म, आरोपी की निगरानी में लगाए गए थे 6 पुलिसकर्मी

सांकेतिक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में अपहरण और बलात्कार (Kidnapping & Rape) का आरोपी थाने से फरार हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी गहरी नींद में सो रहे थे। नाबालिग से दुष्कर्म (Minor Rape) के आरोपी की निगरानी में एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी लगाए थे, फिर भी आरोपी थाने से भाग निकला।  पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में  लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की शाम पुलिस ने एक किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में रामनगर गांव निवासी सूरज विश्वकर्मा (Suraj Vishwakarma 18) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को थाने में रखा गया था। आज आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी तड़के लगभग पांच बजे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक की निगरानी के लिए छह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी की निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी सो गए थे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक शोभित पैकरा, हवलदार विष्णु देव, आरक्षक भीमेश आर्मो, आरक्षक अनीश तिवारी, आरक्षक बृजलाल सिंह और आरक्षक मदन भगत को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। मामले में थाना पुलिस की किरकिरी हुई है। देशभर में दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, ऐसे में  इस मुद्दे पर प्रदेश की राजनीति भी गरमा सकती है।

यह भी पढ़ें:   Bijapur Naxal Attack News: शहीदों की संख्या पांच से 22 हुई, कई अभी भी लापता
Don`t copy text!