Chuppi Tod Campaign : घरेलू हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने शुरु किया ‘चुप्पी तोड़’ अभियान

Share

पुरुषों ने भी दर्ज करा दी पत्नी के खिलाफ शिकायत

रायपुर। Chuppi Tod Campaign घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को रोकने के लिए रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने नवाचार किया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने चुप्पी तोड़ अभियान (Chuppi Tod Campaign) की शुरुआत की है। घरेलू हिंसा के ज्यादातर मामले महिलाओं से जुड़े होते है। लिहाजा पुलिस भी इस अभियान (Chuppi Tod Abhiyan) को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों (Crime Against Woman) से जोड़कर देख रही थी। लेकिन शुरुआती 4 दिनों में ही सामने आई रिपोर्ट ने बता दिया कि घरेलू हिंसा से महिलाएं ही नहीं पुरुष भी पीड़ित है। पुरुषों को भी घर में प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि ऐसे 10 फीसदी मामले ही सामने आए है, जिनमें पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि ज्यादातर मामले महिलाओं से जुड़े हुए ही है।

यह भी पढ़ेंः 18 साल की युवती से 7 दरिंदों ने किया बलात्कार, भाई को कुएं में फेंका

दरअसल लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायते बढ़ती ही जा रही थी। लिहाजा रायपुर पुलिस ने चुप्पी तोड़ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत पुलिस घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला या पुरुष से संपर्क कर रही है। पीड़ित का हालचाल जानने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख (SSP Arif Shaikh) ने बताया कि आमतौर पर राजधानी में हर महीने घरेलू हिंसा के 40 मामले सामने आते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान मामलों की संख्या बढ़कर 65 पर पहुंच गई। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बढ़े मामलों को देखते हुए ही चुप्पी तोड़ अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत पिछले तीन साल का डाटा निकाला गया है। बीते तीन साल में घरेलू हिंसा से पीड़ित 1500 लोगों को चिन्हित किया गया है।

यह भी पढ़ें:   NIA Act के खिलाफ Supreme Court पहुंची Chhattisgarh Government
आरिफ शेख, एसएसपी, रायपुर

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि रायपुर पुलिस हर दिन करीब 50 पीड़ितों को फोन लगाती है और उनका हालचाल जानती है। पुलिस ने 11 सवालों का एक फॉर्मेट तैयार किया है। इन सवालों का जवाब जानकर पुलिस तय करती है कि पीड़ित सुरक्षित है या नहीं। पुलिस के फोन लगाने की वजह से चुप्पी टूटी है। बीते 4 दिन में घरेलू हिंसा की 150 नई शिकायतें मिली है। इनमें 10-15 शिकायतकर्ता पुरुष भी है, जिन्होंने पत्नियों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने एक टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर भी जारी किया है। जिस पर घरेलू हिंसा की शिकायत की जा सकती है। एसएसपी ने कहा कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है, चाहे आरोपी पुरुष हो या महिला। एसएसपी ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले बढ़ने के पीछे दो वजहें नजर आती है। पहली कि लोग घरों में ही रह रहे है, लिहाजा कभी-कभी विवाद की स्थिति बन जाती है। दूसरी वजह शराब है।

यह भी पढ़ेंः रेड, ऑरेंज, ग्रीन, सभी जोन में खुलेंगी शराब दुकानें

Don`t copy text!