Pregnant Elephant Death : दो दिन में दो जंगली हथिनी की मौत
सूरजपुर। (Pregnant Elephant Death) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में 2 जंगली हथिनी की मौत हो गई है। इनमें से एक गर्भवती थी। केरल (Kerala) के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्भवती हथिनी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी के अंदेशे के चलते आनन-फानन में प्राथमिक पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गर्भवती हथनी की मौत मंगलवार तड़के जिगर से जुड़ी बीमारी की वजह से हुई है । दूसरी हथनी का मृत शरीर अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने बुधवार शाम तक उसे घेरा हुआ था।
शोक मना रहे हाथी !
वन (वन्यजीव) के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक अरूण कुमार पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोनों हथनियां प्रतापपुर वन रेंज के गणेशपुर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर मृत मिलीं। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने अभी दूसरी हथनी का मृत शरीर बरामद नहीं किया है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने उसे घेरा हुआ है। बता दें कि वन्य प्राणियों में हाथी को सबसे ज्यादा संवेदनशील समझा जाता है। जानकारों का कहना है कि हाथी लंबे समय तक अपने मृत साथी के फिर जाग जाने की प्रतीक्षा करते है।
इस बीच, सूरजपुर के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) जे आर भगत ने बताया कि गर्भवती हथनी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत जिगर से संबंधित बीमारी के कारण हुई है।
यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का लालच देकर बलात्कार करता था कलेक्टर!