Chhattisgarh : बीजापुर में पुलिस जवान की हत्या, नक्सलियों पर शक

Share

पुलिस ने बरामद किया शव, मिला नक्सलियों का पर्चा

फाइल फोटो

बीजापुर। Bijapur छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के एक जवान की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार को पुलिस ने जवान का शव बरामद कर लिया। पुलिस को शव के पास एक पर्चा भी मिला है। बताया जा रहा है कि जवान की हत्या के बाद नक्सलियों ने ये पर्चा वहां छोड़ा और भाग निकले। पर्चे के मुताबिक नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है और जवान रमेश कुरसम (Ramesh Kursam) पर स्थानीय ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसेगढ़ गांव के करीब आज सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का शव मिला। कुरसम की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुरसम फरसेगढ़ थाने में तैनात था और वह 14 अप्रैल की शाम से लापता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना कि जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल रवाना किया, जिसने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में जल्द खुलेंगी शराब दुकानें

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है और जवान कुरसम पर स्थानीय ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जांच में यह जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पुलिस जवान की हत्या की है। हांलकि पुलिस जवान की हत्या के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   परिवार के सामने सरपंच पति को पीट-पीटकर मार डाला
Don`t copy text!