लोगों ने छुड़ाकर दी पुलिस को सूचना, मां की तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर। मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh Crime) राज्य के बालोद (#Balod Crime) जिले का है। घटना की शुरूआती तथ्य अभी पुलिस को पता चले हैं। इस मामले में पुलिस को एक महिला की तलाश है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि कुछ कुत्ते नवजात (New Born Baby) की लाश को जबड़े में दबाकर घुम रहे थे। उसका गला बुरी तरह से कुत्ते ने नोंच दिया था। वह जब आवारा कुत्तों के मुंह (Dog Bite) में पहुंची तब वह जिंदा थी। ऐसी पुलिस ने अटकल लगाई है। मामले की अभी तफ्तीश जारी है।
यह दिल दहला देने वाली पूरी घटना बालोद (@Balod Crime) ब्लॉक के पीपरछेड़ी गांव में मंगलवार सुबह हुई थी। यहां करीब साढ़े ग्यारह बजे एक कुत्ता मुंह में सिर कटी नवजात बच्ची का शव दबाकर घूम रहा था। गांव के लोगोें ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। किसी तरह कुत्ते के मुंह से शव को निकाला गया। नवजात की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जब बच्ची को फेंका गया तो वह जिंदा थी। कुत्तों की खींचतान में सिर के धड़ से अलग कर दिया होगा।
फिलहाल पुलिस अस्पतालों में भी नवजात बच्ची का सुराग खोज रहे है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। शव को पुलिस ने जब्त कर अस्पताल भिजवा दिया है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि नवजात बच्ची का सोमवार—मंगलवार की जन्म लेने की संभावना है। जिसका उसके अस्पताल में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस इसके अलावा कोटवार व महिलाओं के माध्यम से आस—पास के गांव में भी पता लगवा रही है। जिसमें उनको शक है कि अवैध संबंधों के चलते जन्मी बच्ची को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। सिर तलाशने के लिए ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस 2 किमी तक निपानी रोड में भी घूमती रही पर वह नहीं मिला।