Naxal attack: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाया

Share

5 वाहनों में आग लगाकर भाग गए नक्सली

फाइल फोटो

सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया (Naxal attack) है। विकास के विरोध में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने सुकमा के गोलापल्ली इलाके में वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद वे जंगल में भाग गए। इससे पहले हाल  ही में नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में निर्माण कार्य में लगी मशीनरी को आग के हवाले कर दिया था। करीब 36 वाहनों में आग लगा दी थी। विकास में हमेशा बाधा बनने वाले नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य कर रही एक कंपनी के 36 वाहनों में आग लगा दी थी। नक्सलियों ने जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पौटेगांव में कंपनी की गाड़ियों को निशाना बनाया। रात को करीब 3 बजे नक्सलियों ने डीजल और कैरोसीन डालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जंगल में भाग गए थे।

1  मई को ही नक्सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया। इस वाहन में 16 जवान सवार थे। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। सभी जवान शहीद हो गए थे।  जानकारी के मुताबिक 25 जवानों की टीम दो जीप में सवार होकर पेट्रोलिंग पर निकली थी। एक वाहन पूरी तरह इस ब्लास्ट की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें:   CG News : नक्सल प्रभावित जिले में एएसआई ने की आत्महत्या
Don`t copy text!