Chhattisgarh Crime: शक में पति ने पत्नी को चाकू से गोदा

Share

बच्चों ने खोले आरोपी पिता के राज, हमले के बाद से आरोपी फरार

 

Chhattisgarh  Crime
सांकेतिक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Crime) की राजधानी (Raipur Crime) में एक युवक ने पत्नी पर जानलेवा हमला (Attempt To Murder) कर दिया। उसने शक के चलते पत्नी (Character Doubt) को चाकू से गोद दिया। महिला की हालत नाजुक है। महिला के बच्चों ने पूरे घटना का खुलासा किया है। हमलावर पति फिलहाल फरार है।

यह भी पढ़ें: बदमाश तो छोड़ एक छोटी की बच्ची की तालाश नही कर पा रही सीबीआई जाने क्यों

यह घटना छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh Crime) के रायपुर (#Raipur Crime) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरा इलाके की है। पुलिस को परिजनों ने बताया की कुशल साहू (Kushal Sahu) की पत्नी है मीना साहू (Meena Sahu)। वह उसके चरित्र पर शक करता था। उसकी शक को लेकर वह आए दिन मीना से कहासुनी हुआ करती थी। इसमें नौबत मारपीट तक जा पहुंचती थी। मीना ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को भी दी थी। जिसके बाद परिजनों ने कुशल को समझाया था। घटना वाले दिन दोनों बच्चों के स्कूल जाते ही कुशल और मीना के बीच इसी बात को लेकर बहस होने लगी थी। बहस के चलते कुशल ने मीना पर सब्जी काटने वाले चाकू से आठ से दस वार कर दिए थे। जिसके वार से मीना बेसुध होकर जमीन पर गिर गई थी। स्कूल से लौटे बच्चों ने मां को खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा देखा। घर से पिता फरार था। बच्चे ने पड़ोसियों और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी थी। पड़ोसियों की मदद से गंभीर हालत में जख्मी हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। मीना पुलिस को बयान देने लायक की स्थिति में नहीं है। परिजनों के बयान के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसके लिए पुलिस जगह—जगह छापे मार रही है।

यह भी पढ़ें:   Anti Naxal Operation : बस्तर में 3 महिला नक्सली समेत 7 का एनकाउंटर
Don`t copy text!