Durg Crime : “भूत” ने बिगाड़ दी मासूम की जिंदगी, दो दिन की नौटंकी का पर्दाफाश

Share

Durg Crimeअपहरण करके साढ़े चार साल की बच्ची से ज्यादती करने वाला आरोपी दबोचा, आधा दर्जन संदेहियों के सामने हुई पहचान परेड

दुर्ग। जिले की पुलिस ने साढ़े चार साल की मासूम बच्ची का (Minor Rape) जीवन बिगाड़ने वाले आरोपी को धरदबोचा है। हालांकि ऐसा करने में उसे दो दिन की मशक्कत करना पड़ी। मामला भिलाई सुपेला (Durg Crime) थाना क्षेत्र का है। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। अब यह सनसनी एक भूत के रूम में सामने आई है। दरअसल, जो आरोपी को दबोचा है उसे मासूम भूत अंकल कहकर पुकारती थी।

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले साढ़े चार साल की बच्ची का अपहरण करके ज्यादती (Minor Rape) का मामला सामने आया था। बच्ची आरोपी को चाचा बोलती थी और उसके घर पर वह आता—जाता था। लेकिन, परिवार उसकी हैवानियत से बेखबर था। बच्ची ने पहचान करके पूरा घटनाक्रम के लिए उसको जिम्मेदार माना है। बच्ची को आरोपी स्कूल छोड़ने और वहां से लेकर आने का काम करता था। वह आटो चलाने का काम करता है। उसकी हरकतों को देखकर बच्ची उसको भूत अंकल कहती थी।

घटनाक्रम बताते वक्त बच्ची ने भूत कहकर पुकारा था। पुलिस ने इसी शब्द की गहराई में जाकर बारीकी से पड़ताल किया तो यह सच सामने आया। बच्ची के पिता को भी उस पर शक था। आरोपी ओम प्रकाश कुर्रे हैं। इससे पहले पुलिस ने तहसीलदार के सामने लाकर कई संदेहियों की शिनाख्त कराई। आधा दर्जन आरोपियों की कद-काठी के युवकों के साथ जब आरोपी को पुलिस ने बच्ची के सामने लाया तो पीड़ित ने उसे पहचानने में थोड़ी भी देर न लगाई तब कही जाकर आरोपी ‘भूत अंकल’ ने अपना जुर्म कबूला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। इस घटना को लेकर दुर्ग शहर में काफी आक्रोश था। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक है। उसका इलाज चिकित्सक कर रहे हैं। उसकी देखरेख में मनोचिक्तिसकों की भी मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Uttar Pradesh से Kidnap नाबालिग के साथ Ahmadabad में Rape
Don`t copy text!