भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज

Share

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर किया विवादित ट्वीट

Tajinder Pal Singh Bagga
तजिंदर पाल सिंह बग्गा, भाजपा प्रवक्ता, दिल्ली

कांकेर। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली (BJP Delhi) के प्रवक्ता (Spokesperson) तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के खिलाफ कांकेर (Kanker) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। बग्गा पर विभिन्न धार्मिक वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप है। तजिंदर पाल सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के ट्वीट को रि-ट्वीट किया था। ऐसा करते हुए बग्गा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर विवादित टिप्पणी की थी। इस विवाद की शुरुआत संबित पात्रा के ट्वीट से हुई थी, जिसमें उन्होंने सिक्ख दंगों के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में पात्रा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, अब उनके ट्वीट को रि-ट्वीट करने वाले बग्गा के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 153 ए और 505 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज

युवा कांग्रेस ने दर्ज कराया मामला

कांकेर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी की शिकायत पर बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज कराते हुए पंकज ने कहा कि नफरत के किसी भी वायरस को बख्शा नहीं जाएंगे। वहीं अपने खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की सूचना के बाद बग्गा ने फिर एक बार राजीव गांधी को सिक्ख दंगों के लिए दोषी बताया और विवादित ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘Rajiv Gandhi is Murderer, saying again. Do whatever you can. “दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे, जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे”

यह भी पढ़ें:   Nepali Community News: आरएसएस की इकाई ने अपनों के लिए खड़ी की मुश्किलें

यह भी पढ़ेंः रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने 12.30 घंटे की पूछताछ

शुरु हुआ ट्विटर वॉर

इस मामले में ट्विटर वॉर शुरु हो गया है। ट्विटर पर बग्गा के समर्थन और खिलाफ में ट्रेंड चलाए जा रहे है। मामले फिर एक बार संबित पात्रा भी आ गए है। बग्गा का समर्थन करते हुए संबित ने ट्वीट किया कि-  ‘अच्छा मुझे अभी मालूम पड़ा की सरदार तेंजिदर बग्गा पर भी कांग्रेसियों ने एफआईआर किया है। ये कांग्रेसी राजीव गांधी को भरे कोर्ट  में पूरा घसीट कर एक्सपोज कर के ही चैन लेंगे .. चलो दोबारा केस हो जाए ..राजीव गाँधी का 84 के दंगो में हाथ था या नहीं? दोस्तों आप क्या मानते है ..हाथ था?’

‘वैसे कांग्रेस की हालत “विनास काले विपरीत बुद्धि” वाली हो गयी है ..1984 के सिख़ दंगो पे सच बोलने पर अब सिखों पर ही FIR करवा रही है।’

वहीं संबित पात्रा को जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से रि-ट्वीट किया गया- ‘भाजपा के एक प्रवक्ता को 20 मई को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पेश होने का नोटिस मिला था। कायर डर के कारण पेश नहीं हुआ है, दोबारा नोटिस गया है। कायरों की टोली का हर पियादा कानून का सामना करेगा, कितना भी छिप लें चाहे। घर पर सिलने और थाने में अंतर होता है। भागो मत, सामना करो कायरों’

यह भी पढ़ेंः जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Don`t copy text!