Chhattisgarh Murder: घर जमाई को घर से किया बेदखल, ससुर की हत्या कर शव को जलाया

Share

आरोपी दामाद और अन्य दो साथियों को पुलिस ने दबोचा

 

Chhattisgarh Murder
सांकेतिक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Crime) राजधानी के सूरजपुर (#Surajpur Crime) जिले में दामाद ने ससुर को मौत (Damad kill Sasu ) के घाट उतार दिया। ससुर ने घर जमाई को घर से बेदखल कर दिया था। नाराज दामाद ने भाई और जीजा को हत्या (Chhattisgarh Murder) में शमिल किया। तीनों आरोपियों ने हत्या (Surajpur Murder) के बाद शव को आग के हवाले कर दिया था।

यह घटना छत्तीसगढ़ राजधानी के सूरजपुर जिले की है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रामानुज नगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके के जंगल में एक शख्स की अधजली लाश पुलिस को मिली थी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्त 14 दिसंबर से लापता 45 वर्षीय केतका निवासी तुलसी अगरिया के रूप में हुई थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके दामाद साधारण अगरिया के साथ आखिरी बार उसको देखा गया था। जिसके बाद उसके दामाद ने ही 14 दिसंबर को सास को सूचना दी थी कि पापा किसी के साथ बाइक में कहीं चला गया है। जिसके बाद वह नहीं मिल रहे है। पुलिस ने जब दामाद से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक और उसके बीच विवाद चल रहा था। मृतक और उसके दामाद के विवाद की जानकारी के बाद पुलिस सघन जांच में जुट गई थी।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दामाद साधारण अगरिया अपने मृतक ससुर के यहां घर जमाई था। जिसे सात महीने पहले ससुर ने घर से बेदखल कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिससे गुस्साए दामाद ने उसके भाई और उसका जीजा, तीनों के साथ ससुर को मारने की प्लानिंग की थी। घटना वाली रात मृतक तुलसी को शराब पिलाकर तीनों आरोपी उसे राजापुर जंगल ले गए थे। यहां टांगी से वार करके उसकी हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर उसकी लाश को आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Mahasamund Murder Case : मोबाइल पर बात करती रहती थी लड़की, बाप ने हत्या कर नाले में फेंक दी लाश
Don`t copy text!