घर से बरामद हुई अधजली लाशें, महिला ने की थी दूसरी शादी
दुर्ग। Durg Triple Murder Case छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक साथ तीन हत्याओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर से तीन लाशें बरामद की गई है। एक महिला, उसकी बेटी और अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी दुर्ग अजय कुमार यादव ने बताया कि महिला का पति रवि शर्मा इस मामले में संदिग्ध है, उसे उडीसा के राउरकेरा से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने महिला मंजू सूर्यवंशी ( Manju Suryawanshi लगभग 30 वर्ष), मंजू की बेटी (लगभग एक माह) और एक अज्ञात पुरूष (लगभग 35 वर्ष) के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कथित रूप से मंजू के मोबाइल फोन से उसकी मां को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा “तुम्हारी बेटी और दामाद जल रहे हैं, आकर देख लो।” उन्होंने बताया कि मंजू की मां ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस मंजू के घर पहुंची। बाद में पुलिस ने घर से मंजू, उसकी बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति के शव बरामद किए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंजू के हांथ पैर बंधे थे तथा मुंह में टेप चिपका हुआ था। वहीं अज्ञात व्यक्ति के मुंह में भी टेप चिपका था। मंजू और अज्ञात व्यक्ति के शव अधजली हालत में मिले हैं। पुलिस ने दोनों शव से कुछ दूरी पर एक छोटी बच्ची का शव बरामद किया है। आशंका है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंजू की मां से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि मंजू की पहली शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व महेश साहू नामक व्यक्ति से हुई थी। कुछ वर्ष बाद महेश और मंजू अलग हो गए। दो वर्ष पूर्व मंजू की शादी रवि शर्मा से हुई। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मंजू का पति रवि शर्मा लापता है। बाद में रेलवे पुलिस ने शर्मा को हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा करते हुए उड़ीसा के राउरकेला में पकड़ लिया। शर्मा को दुर्ग लाया जा रहा है।
सीएसपी अजीत कुमार यादव ने द क्राइम इन्फो को बताया कि मंजू और उसके पहले पति महेश साहू की एक बेटी थी, जो महेश के पास ही रह रही है। वहीं महेश ने मंजू से अलग होने के बाद उसी की छोटी बहन से शादी की थी। मंजू के साथ अज्ञात युवक का शव मिलने से आशंका जताई जा रही है कि मामला विवाहेत्तर संबंधों से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।