Chhattisgarh Gang Rape Case : कोरबा में आदिवासी युवती से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म

Share

जंगल में युवती के हाथ बाधकर किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Sitapur Gang Rape Case
सांकेतिक फोटो

कोरबा। Chhattisgarh Gang Rape Case छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 साल की आदिवासी युवती को हवस का शिकार बनाया गया। तीन दरिंदों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। जब युवती शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी। उसी दौरान आरोपियों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद वो उसे जंगल में अंदर की तरफ ले गए और दुष्कर्म किया। घटना बालको नगर पुलिस थाना इलाके की है।

23 वर्षीय युवती कुछ दिनों से अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब वह जंगल में गई, तो आरोपी ने उसे अचानक पकड़ लिया और उसे एक नाले के पास खींच लिया, जहां वे उसे बलात्कार करने के लिए ले गए थे। आरोपियों ने महिला के हाथ दुपट्टे से बांध दिए और उसे पीटा भी, ताकि वह मदद के लिए चिल्ला न सके। जिसके बाद उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। युवती बेहोश हो गई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। युवती के होश में आने के बाद, वह किसी तरह घर पहुंची और अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर, तीन आरोपियों, जिनकी पहचान राजेश कुमार (28), श्रीसिंह कंवर (26) और अश्वनी कुमार (25) के रूप में हुई, को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:   18 साल की युवती की लाश ने दी गैंगरेप की ‘गवाही’

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!