Naxalite Encounter: जहां एसपी शहीद हुए वहां 11 साल बाद थानेदार की शहादत

Share

मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत चार ढ़ेर, इंसास, एके—47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

नक्सलियों से बरामद हथियार

रायपुर। (Chhattisgarh Crime News In Hindi) शुक्रवार—शनिवार की दरमियानी रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Chhattisgarh Cop Martyr) एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है। हालांकि मुठभेड़ में चार कुख्यात नक्सली भी मारे (Chhattisgarh Hardcore Naxalite Encounter) गए हैं। इनसे पुलिस को भारी मात्रा में गोला—बारुद और आधुनिक सामान बरामद हुआ है। यह मुठभेड़ (Madanvada Police Encounter) उसी थाना क्षेत्र में हुई है जहां 2009 में भारतीय पुलिस सेवा के अफसर शहीद हुए थे। उनकी शहादत की वजह भी नक्सलियों का ग्रुप था। जिनकी सूचना मिलने पर वे पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके (Governor Anusuiya Ueike) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शोक जताया है।

Naxalite Encounter
मारी गई महिला नक्सली

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई। यहां परधौनी गांव है जो जंगली भी है। मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाने के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा (Shyam Kishore Sharma) शहीद  हो गए है। शर्मा एसआई थे जो 2013 में भर्ती हुए थे। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों (Women Naxalite Encounter) के अलावा अशोक नाम का एक नक्सली मारा गया है। यह अशोक मानपुर नक्सलियों का लीडर भी था। नक्सलियों के कब्जे से इंसास, एसएलआर, एके—47 समेत कई सामान बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की उपलब्धि सुबह होते—होते शोक में बदल गई। दरअसल, मुठभेड़ के दौरान ही यह हल्ला मच गया था कि एक टुकड़ी गायब है। जिसकी स्थिति साफ करने में पता चला कि श्याम किशोर शर्मा (Martyr Shyam Kishore Sharma) शहीद हो गए। मदनवाड़ा थाना क्षेत्र नक्सली मूवमेंट के कारण पहले भी सुर्खियों में रहा है। यहां वीके चौबे (SP VK Chobe) एसपी शहीद हुए थे। यह घटना 2009 की थी।

यह भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ में गैस लीक, पेपर मिल के 7 मजदूरों की तबियत बिगड़ी, 3 की हालत नाजुक

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!