Bhima Mandavi : बीजेपी विधायक और चार सुरक्षा गार्डों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

Share

5 लाख का ईनामी है गिरफ्तार नक्सली, कई घटनाओं को दे चुका अंजाम

मृतक, बीजेपी विधायक भीमा मंडावी

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) और चार सुरक्षा गार्डों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नक्सली को दंतेवाड़ा में गिरफ्तार किया गया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली की पहचान जीवनलाल उर्फ ​​हेमला के रूप में हुई,  जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। हेमला को पुलिस ने जेल के पास से गिरफ्तार किया है।

दंतेवाड़ा पुलिस को सुकमा जिला पुलिस से इनपुट मिला था कि कुछ नक्सली दंतेवाड़ा जेल में बंद अपने साथियों से मिलने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश की। जेल में साथियों से मिलने चार नक्सली आए थे। पुलिस को देखते ही वो भागने लगे। पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ लिया। बाकि जंगल में भाग गए।

विधायक की हत्या का आरोपी नक्सली हेमला बीरापुर जिले के गंगालूर इलाके का रहने वाला है। वो नक्सलियों के एक सांस्कृतिक दल चेतना नाट्य मंडली के प्रभारी के रूप में सक्रीय था। साथ ही मलंगीर क्षेत्र समिति का सदस्य भी है। एसपी ने कहा कि हेमला 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के श्यामगिरी गांव के पास हुए आईईडी ब्लास्ट की वारदात को अंजाम देने में शामिल था। इस घटना में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।

हेमला 2010 में नक्सलियों के संगठन में शामिल हुआ था। हेमला पर सुरक्षा बलों पर कई घातक हमले करने का आरोप है। इन हमलों में पिछले साल चोलनार में किया गया आईईडी ब्लास्ट भी शामिल है। इस ब्लास्ट में 7 सुरक्षकर्मी शहीद हुई थे।

यह भी पढ़ें:   Naxal surrender : पांच लाख की इनामी नक्सली लाली ने कहा- बनना चाहती है दंतेश्वरी लड़ाका
Don`t copy text!