Anti Naxal Operation : पुलिस मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली, 3 राइफल बरामद

Share

एक साल में मारे गए 80 नक्सली

सांकेतिक फोटो

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) जारी है। सोमवार सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। सर्चिंग पर निकली टीम का आमना-सामना नक्सलियों से हो गया। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए है। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी (Sunderaj P) ने बताया कि सुरक्षा बलों का एक संयुक्त दल बासागुडा पुलिस थाना क्षेत्र में उग्रवाद के खिलाफ एक अभियान चला रहा था तभी नारसापुर और टेकुलगुडम गांवों के बीच जंगल क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन, उसकी विशिष्ट इकाई- 204वीं कोबरा और स्थानीय पुलिस अभियान में शामिल थी।

सुंदरराज ने कहा, ‘‘राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर जंगल में माओवादियों के ठिकाने का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने छापा मारा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव और तीन राइफलें बरामद हुईं। इस दौरान मारी गई नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में 79 नक्सली मारे गए थे।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   हाथियों का हमला, पिता को छोड़कर भाग गया युवक, दो की मौत
Don`t copy text!