Anti Naxal Operation : मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली कमांडर

Share

सुकमा के गज्जनपल्ली गांव के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़

सांकेतिक फोटो

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी में कुख्यात नक्सली कमांडर कड़ती मुत्ता (Kadti Mutta) को मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी (Sunderaj P) ने बताया कि सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गच्चनपल्ली गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने जनमिलिशिया कमांडर (Janmilisiya Commander) कड़ती मुत्ता को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि मुत्ता के सिर पर एक लाख रूपए का इनाम था। सुंदरराज ने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ (CRPF) के कोबरा बटालियन (Kobra Battalion) , एसटीएफ (STF)  और डीआरजी (DRG) के दल को नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) में रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा डीआरजी का दल आज जब गच्चनपल्ली गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से वर्दीधारी नक्सली मुत्ता का शव बरामद किया गया। वहीं घटनास्थल से एक देसी हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh police : गर्मी बीत जाने के बाद अफसरों को याद आई मैदानी पुलिस कर्मचारियों की समस्या
Don`t copy text!