सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, 8 लाख रुपए का था इनाम

Share

Anti Naxal Operation के तहत कार्रवाई जारी

Anti Naxal Operation
सांकेतिक फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल विरोधी कार्रवाई (Anti Naxal Operation) जारी है। एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) के तहत मंगलवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली दरसू पुनेम (Naxali Darsu Punem) को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने मंगलवार को बताया कि जिले के हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के जंगल के मध्य डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

यह भी पढ़ेंः गैस सिलेंडर फटा, मां और दो बच्चों की मौत

पल्लव ने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को गस्त पर रवाना किया गया था। दल जब हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के मध्य में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

सुरक्षा बलों ने बरामद किया शव

अधिकारी ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान दसरू पुनेम के रूप में की गई है। पुनेम माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर दो सदस्य था। उसके सर पर आठ लाख रूपए का इनाम था। पल्लव ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें:   बस्तर पूछ रहा बड़ा सवाल- विकास के नाम पर आदिवासियों को रौंदने का सिलसिला कब होगा खत्म

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर बच्चों ने सेक्स को खेल समझ लिया

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!