ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बांटा जाएगा एयर कंडीशनर हेलमेट, अफसरों ने पहनकर दिखाया ऐसा होगा फायदा
रायपुर। मैदानी कर्मचारियों की समस्याओं से अफसर रूबरू नहीं होते। इस कारण उनकी नीतियां भी कई बार उनके लिए हंसी का कारण बन जाती है। ताजा फैसला छत्तीसगढ़ पुलिस अफसरों का है। मामला गर्मी से जुड़ा है जिसका समाधान अब खोजा गया है। जबकि सिर पर मानसून हैं और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ बचाव को लेकर शिविर चला रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय में 12 जून को प्रदेश भर के थाना प्रभारियों की बैठक हुई थी। जिसमें डीजीपी डीएम अवस्थी ने हेलमेट की टेस्टिंग की गई। यह हेलमेट खरीदने का फैसला फील्ड टेस्टिंग के बाद लिया जाएगा। मतलब यह अभी भी तय नहीं हैं। रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान है। ऐसे में सड़क पर सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस बल के जवानों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का इंतजाम किया जा रहा है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि हेलमेट बनाने वाली कंपनी कुछ हेलमेट देगी, जिसका फील्ड में परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण के बाद इसे खरीदने पर विचार किया जाएगा।
स्पेशल डीजी आरके विज ने बताया कि इस हेलमेट में एक चिप लगी है, जो बैटरी से संचालित होती है। इससे कितनी कुलिंग हो रही है, बैटरी कितने घंटे तक काम कर सकती है और बैटरी की लाइफ का परीक्षण किया जाएगा। इस हेलमेट को जवानों की कमेटी से एप्रुवल मिलने के बाद खरीदी की जाएगी। गमीज़् में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को खुले में ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए पुलिस विभाग की ओर से एसी वाला हेलमेट उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।