नरभक्षी हुआ भालू, हमले में 4 की मौत, तीन घायल

Share

शवों के पास घंटों बैठा रहा भालू, युवक को जेसीबी की मदद से बचाया

Koriya Bear Attack
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

कोरिया। (Koriya) छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक भालू नरभक्षी (Koriya Bear Attack) हो गया है। भालू ने ग्रामीणों के समूह पर हमला कर दिया। हमले में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हुए है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। जब अंगवाही गांव के ग्रामीण जंगल से कुछ सामग्री लेकर घर लौट रहे थे। देवगढ़ फॉरेस्ट रेंज में भालू ने उन पर हमला कर दिया।

भालू ने ग्रामीणों के दल पर जानलेवा हमला किया, जिसमें 4 की मौत हो गई। जिसके बाद भालू लाशों के पास ही बैठा रहा। सोमवार सुबह शवों को बरामद करने के लिए वन अमले को घंटों इंतजार करना पड़ा। हमले में घायल हुए तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है। एक अन्य घायल को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पेड़ पर चढ़ गया था युवक

Bear Attackकोरिया के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया था। एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे थे। जिस जगह ये घटना हुई है। वो राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर दूर है। लोगों पर हमला करने के बाद भालू ग्रामीणों की लाशों के पास ही बैठा था, इसलिए पुलिस को शव बरामद करने में दिक्कत हुई। वहीं जान बचाने के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ गया था। उसे जेसीबी की मदद से नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ें:   करंट लगाकर किया था बायसन का शिकार, 9 आरोपी गिरफ्तार

भालू के हमले में तीन महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। दोपहर एक बजे तक पुलिस ने दो महिलाओं के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। भारी बल पहुंचने के बाद भालू जंगल की तरफ चला गया है। मृतकों के परिजन को फिलहाल 25-25 हजार रुपए मुआवजा दिया गया है। बाकि 5.75 हजार रुपए का मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा। वन विभाग का अमला भालू को पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ में मारा गया साइको किलर, पांच पुलिसकर्मी घायल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!