Dantewada : पुलिस ने मार गिराए दो नक्सली, महिला नक्सली का शव बरामद

Share

गोंदेरस गांव में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़

सांकेतिक फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा (Dantewada) में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों (2-maoists) को मार गिराया। पुलिस ने मौके से एक महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद किए है। नक्सल मामलों के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदंरराज पी ने बताया कि बुधवार को डीआरजी और एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। उसी दौरान गोंदेरस गांव में उसका सामना नक्सलियों से हो गया।

उन्होंने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में आज डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब गोंदेरास गांव के जंगल में था तो नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और 12 बोर की एक बंदूक, नक्सली साहित्य और अन्य सामान भी बरामद हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस दल ने दो नक्सलियों (2-maoists) को गोली लगते और उन्हें गिरते देखा, लेकिन जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ। वहीं, दूसरे अन्य नक्सली के शव को उसके साथी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस दल लगातार अभियान चला रही है।

वहीं दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोंदेरास क्षेत्र में कम से कम 80 नक्सली एकत्र हैं। जानकारी के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Anti Naxal Operation : पुलिस ने महिला नक्सली समेत दो मार गिराए

इस दल में हाल ही में बनाए गए डीआरजी की महिला प्लाटून दंतेश्वरी लड़ाके को भी शामिल किया गया था। पल्लव ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला नक्सली नक्सलियों के प्लाटून नंबर एक की सदस्य है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने की नौ तारीख को जिले के श्यामगिरी में भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत पांच लोगों की बारूदी सुरंग विस्फोट से हत्या की घटना के बाद से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले एक महीने में पुलिस दल ने अलग-अलग मुठभेड़ों में कमांडर स्तर के तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

Don`t copy text!