भोपाल की जिला अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर

Share

भोपाल। अभी अभी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला अदालत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक स्थानीय अधिवक्ता ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का परिवाद दायर कराया है। फिलहाल मामले पर सुनवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने परिवाद दायर करते हुए कहा है कि राहुल गांधी विभिन्न मंचों पर देश के सभी मोदी समुदाय को चोर बोल रहे हैं, इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम किया। उन्होंने सवाल किया— सभी चोरों के नाम मोदी ही क्यों होता है। जैसे- ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी।

यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष ने मंच से दी राहुल गांधी को गंदी गाली

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला झारखंड दौरा अब विवादों का कारण बन गया है। इस मामले में भोपाल में परिवाद दायर हो गया है। फिलहाल इस मामले पर सुनवाई हो रही है। इस मामले में यदि अदालत सुनवाई करती है, तो राहुल गांधी के प्रचार अभियान पर इसका व्यापक असर हो सकता है।

इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में आए लोगों से पूछा कि क्या आप नीरव मोदी को जानते हैं, ललित मोदी को जानते हैं; इन्हें नरेंद्र मोदी अपना भाई कहते हैं। इसके बाद राहुल सवालिया लहजे में पूछते हैं— अच्छा मुझे एक बात बताइये सारे चोर मोदी ही क्यों हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery: मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट को जख्मी करके लूटा
Don`t copy text!