Bhopal Cop News: एएसआई समेत तीन के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा

Share

Bhopal Cop News: कार को रोककर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर छह हजार रुपए लिए, चार हजार रुपए पेटीएम के खाते में भी जमा कराए गए

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cop News) के चूना भट्टी थाने में तैनात पुलिस अधिकारी समेत तीन व्यक्तियों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह एफआईआर जांच के बाद दर्ज की गई है। इसमें एएसआई और उनके साथ मौजूद प्रायवेट व्यक्ति का नाम सामने आ गया है। जबकि एक अन्य पुलिस कर्मचारी के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यह घटना पुराना चूना भट्टी थाना भवन के सामने 4 जनवरी को हुई थी। उस वक्त कार को रोककर पुलिस अधिकारी ने रंगदारी दिखाई थी।

पेटीएम की हिस्ट्री ने उजागर की सच्चाई

चूना भट्टी थाने में 29 जनवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे यह प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें धारा 384/34 (रंगदारी दिखाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत बैरसिया स्थित गुरुनानक वार्ड निवासी 52 वर्षीय अरुण कुमार पाराशर (Arun Kumar Parashar) ने दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी एएसआई राम सिंह मरावी (ASI Ram Singh Maravi), अभिषेक गुप्ता और एक अन्य पुलिसकर्मी है। अरूण कुमार पाराशर ने शिकायत में बताया है कि उनका भांजा समीर शर्मा (Samir Sharma) कार से अपने दोस्त और लड़की के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी चूना भट्टी थाने के पुराने भवन के सामने एएसआई राम सिंह मरावी ने कार को रोका था। उस वक्त झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर छह हजार रुपए लिए गए। फिर अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta) के पेटीएम खाते में चार हजार रुपए भी लिए गए। आरोप पेटीएम के जरिए हुए ट्रांजेक्शन के चलते प्रमाणित पाए गए। थाना प्रभारी नितिन शर्मा (TI Nitin Sharma) ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की अभी विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अचानक टर्न हो गई कार, एक्टिवा पर पीछे चल रहे दंपति जख्मी 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!