Boycott China : मोबाइल से चाइनीज एप हटाने की अपील, सरकारी आदेश जारी

Share

Uninstall Chinese App : देशहित में मोबाइल से चाइनीज एप हटाने की अपील

Uninstall Chinese App
सांकेतिक फोटो

भोपाल। Uninstall Chinese App भारत—चीन की झड़प के बाद सेना के अफसर समेत 20 जवानों की शहादत के बाद देश में बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक दल अपने—अपने स्तर पर चीनी उत्पादों को जलाकर विरोध जता रहे हैं। वहीं कई पेटेंट बनाने वाले लद्दाख के इंजीनियर सोनम वागंचुक पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि चीनी साफ्टवेयर को एप देश का हर नागरिक विरोध जता सकता है। इस पहल का असर अब देखने को मिल रहा है। इसी मुहिम को केंद्र सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की है कि वे अपने कंप्यूटर और मोबाइल से चायनीज एप्स रिमूव करें। इन एप्स से डाटा चोरी होने का खतरा जताया जा रहा है।

यहां से फैली खबर

चीन को लेकर भारत सरकार और सेना अब तक खामोशी बनाए हुए हैं। वह मीडिया से सामने आकर झड़प से निपटने और उससे पहले की तस्वीर साफ नहीं कर पा रही है। लेकिन, भीतर ही भीतर भारत सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई की एक जानकारी सामने आई है। दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया में डीआईजी इंदौर सिटी हरिनारायण चारी मिश्र का एक सरकारी पत्र वायरल हो गया। इसी पत्र में कहा गया है कि चायनीज एप्प को मोबाइल—कंप्यूटर से हटाया जाए।

इतनी संख्या में हैं एप्प

डीआईजी सिटी हरिनारायण चारी मिश्र ने आदेश में कहा है कि इन एप्स की मदद से डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए गुगल प्ले स्टोर और एप्पल के आईओएस से इन्हें डाउनलोड न करें। जिन्होंने डाउनलोड किया हैं उन्हें हटाने की सलाह भी दी गई है। ऐसे एप्प की संख्या 52 है जिसमें सबसे पहले नंबर पर टिकटॉक एप्प है। इसके अलावा वॉल्ट हाइड, विगो वीडियो, बिगो लाइव, लाइक, यूसी ब्राउजर, जेन्डर, एमआई स्टोर, फोटो वंडर, सैल्फी सिटी, मेल मास्टर, परफेक्ट क्राप जैसे एप्प शामिल है। इन एप्प से डाटा चोरी होने की संभावना केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जताई हैं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंडस्ट्रीयल एरिया में चोरी की वारदातों से कारोबारी परेशान

आउटलेट पर निगरानी बढ़ाई गई

देश में इन दिनों बॉय कॉट चायना को लेकर अभियान चल रहा है। हालांकि ट्वीटर पर यह ट्रेंड हुआ तो उसको हटा दिया गया था। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले और चीनी उत्पादों को जलाया जा रहा है। देश में कई जगहों पर चीनी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। भोपाल में भी चीनी उत्पाद बेचने वाले आउटलेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ेंः खाली हाथ ही थे हमारे सैनिक ! राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!