कांग्रेस ने कसा तंज ‘ये गुजरात मॉडल हैं’
नरोदा। गुजरात में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही एनसीपी (NCP) नेता के साथ मारपीट की गई। बीजेपी विधायक (BJP MLA) और उसके गुर्गों ने बदसलूकी की सारी हदें पार कर दी। महिला को पीट-पीटकर नीचे गिरा दिया गया और उसके बाद बीजेपी विधायक बलराम थवानी (Balram Thawani) ने उसे लातों से मारा। महिला को बचाने के लिए उसका पति सामने आया तो उसे भी बुरी तक पीटा गया।
घटना नरोदा की है। जहां रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस की नेता नीतू तेजवानी पानी की मांग लेकर बीजेपी विधायक के दफ्तर पहुंची थी। नीतू इलाके में पानी की कमी पूरी किए जाने की मांग कर रही थी। उसी दौरान विधायक बलराम थवानी के गुर्गे उस पर टूट पड़े। मौके पर मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया। नीतू और उसके पति ने बलराम थवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो
नीतू ने बताया कि वो पानी की समस्या को लेकर विधायक बलराम थवानी से मिलना चाहती थी। लेकिन बलराम ने इस समस्या को लेकर कोई बात नहीं की और आते ही पीटना शुरु कर दिया। नीतू को पिटता देख उसका पति उसे बचाने पहुंचा तो बलराम के दफ्तर में बैठे गुर्गे भी बाहर निकल आए और लाठी डंडों से उसकी पिटाई की।
बलराम थवानी ने मांगी माफी
महिला को लात मारने के बाद बलराम ने बेशर्म माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘’मैं भावनाओं में बह गया, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं था। मैं पिछले 22 सालों से राजनीति में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई। मैं उससे सॉरी कहना चाहता हूं।
इस घटना के बाद अब एनसीपी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि क्या यहीं गुजरात मॉडल है। क्या इसी तरह महिला की सुरक्षा की जा रहीं है।
अब बंधवा ली राखी
विवाद बढ़ने के बाद अब बीजेपी विधायक ने नया पैतरा चला है। उन्होंने पीड़िता से राखी बंधवा ली है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दवाब में पीड़िता ने राखी बांधी है। बीजेपी विधायक ने कहा कि वह मेरी बहन की तरह हैं, मैंने कल जो हुआ उसके लिए उनसे माफी मांगी है। हमने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर किया है। मैंने उसकी मदद करने का वादा किया है अगर उसे कभी भी किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वो मुझे बताए।