BJP Leader Shot Dead by Terrorist: भाजपा नेता को आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली

Share

तीन आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली

बीजेपी नेता गुलाम मोहम्मद मीर

जम्मू। अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार रात नौगाम वेरीनाग में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष (BJP Leader) गुलाम मोहम्मद मीर को 3 आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मार दी (Shot Dead) । अपने नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या को राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति करार देते हुए भाजपा की जम्मू और कश्मीर इकाई ने रविवार को कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि उनकी हत्या राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। वह एक बहादुर व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मातृभूमि की सेवा की। उन्होंने कहा कि मीर अनंतनाग के अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में जाने जाते थे और भारत माता के एक महान पुत्र थे। मीर (BJP Leader) की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और उन सभी कायर पाकिस्तानियों (आतंकवादियों) को बहुत जल्द बेअसर कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा और मारे गए नेता के साहस और देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने कहा कि मीर की हत्या न केवल आतंक का नृशंस कृत्य है बल्कि उन ताकतों के हताशा का संकेत है जो घाटी में राष्ट्रवादियों की बढ़ती संख्या से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के कुछ दिन पहले ही हमला करना भाजपा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को डराने के लिए है। घाटी में राष्ट्रवादी ताकतें मजबूत हो गई हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ नापाक कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:   Helicopter hanger scam : सवा दो करोड़ रुपए के ठेके में दो करोड़ रुपए का घोटाला

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।   मोदी ने ट्वीट किया, “बीजेपी के जेएंडके नेता श्री गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। जेएंडके में पार्टी को मजबूत बनाने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।” संवेदना का विस्तार करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

घाटी में इससे पहले आतंकियों ने एक आरएसएस नेता की हत्या कर दी थी। अस्पताल में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी। इस हमले में उनके सुरक्षा गार्ड भी शहीद हो गए थे।

Don`t copy text!