भाजपा अध्यक्ष ने मंच से दी राहुल गांधी को गंदी गाली

Share
चौकीदार को चोर कहे जाने पर आपा खो बैठे सतपाल सिंह सत्ती
हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती

सोलन। लोकसभा चुनाव के प्रचार पर निकले नेताओं ने जुबान पर काबू खो दिया है। हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष का भाषण सुनकर तो यही लगता है कि नेताओं ने संयम के साथ मार्यादाएं भी गिरवी रख दी है। नेता एक दूसरे को अपशब्द कह रहे है। मंच से ही गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है। हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 1 मिनट के वीडियो में वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गंदी गाली देते नजर आ रहे है। वीडियो में सतपाल सिंह चौकीदार को चोर कहे जाने पर आक्रोशित नजर आते है। वो राहुल गांधी ही नहीं उनके परिवार को भी जमानती कहते है। यह वीडियो सोलन जिले का बताया जा रहा है। जहां सभा के दौरान सतपाल सिंह ने भाषायी मर्यादा खो दी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

वायरल हो रहे एक एक मिनट के विडियो में वह कह रहे ‘बेचारे (राहुल गांधी) को पता ही नहीं चलता। जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं। भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी। परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है? मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?’

वह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आगे कहते नजर आ रहे हैं, ‘भैया तेरी मां की जमानत हुई है, तेरी अपनी जमानत हुई है, तेरे जीजा की जमानत हुई है, पूरा टब्बर (परिवार) ही जमानती है। नरेंद्र मोदी की न जमानत हुई, न केस बना न सजा मिली। तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला?’

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: चीन की बजाय राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर हमले कर रहे: शिवराज सिंह चौहान

सतपाल ने हाथ में एक कागज उठाया और कहा, ‘एक पंजाबी आदमी ने फेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोल सकता। राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं। मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फ़ेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज्यादा गुस्सा है। मैं भारी मन से बोल रहा हूं, उसने लिखा है – इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू……है। उसने सीधा लिखा है फेसबुक पर।’

Don`t copy text!