Tej Pratap Yadav : बाउंसर को साथ रखते है लालू के बेटे, फोटो जर्नलिस्ट को सरेआम पीटा

Share

वोट डालने पहुंचे थे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) , बोले-मेरी जान को खतरा हैं

कैमरामेन को पीटते तेज प्रताप के बाउंसर्स

पटना। बिहार में गुंडई की घटनाएं आम बात हैं। लेकिन जब नेता के बेटे ही खुलेआम रंगदारी करें तो क्या कहा जाए। गुंडई इतनी बढ़ गई है कि नेता के बेटे सरेआम मीडियाकर्मी को पीट रहे है। घटना राजधानी पटना की है। जहां वोट डालने गए लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  की वजह से बवाल हो गया। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बाउंसर्स (Bouncers) के साथ वोट डालने गए थे। जहां उनके बाउंसर्स ने तहलका मचा दिया।

पोलिंग बूथ पर वोट डालकर जैसे ही तेज प्रताप वापस लौटे उनके बाउंसर्स एक फोटो जर्नलिस्ट पर टूट पड़े। सरेआम उसकी पिटाई की गई। इस दौरान दूसरे मीडियाकर्मी तमाशा देखते रहे। बाउंसर्स ने कैमरामेन को जमकर पीटा। अब तेज प्रताप उलटा कैमरामेन पर ही बदसलूकी का आरोप लगा रहे है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करा रहे है।

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे थे। जिस रिक्शे से वो पहुंचे थे उसका पहिया फोटो जर्नलिस्ट रंजन राही के पैर पर चढ़ गया। जिसके बाद ड्राइवर और रंजन के बीच बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि हंगामा खड़ा हो गया। इस हंगामे में तेज प्रताप की कार का शीशा टूट गया।

यह भी पढ़ें:   BJP Leader Shot Kill: भाजपा मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

कार को लगी चोट ने तेज प्रताप के बाउंसर्स को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने हाथापाई शुरु कर दी। और रंजन राही पर टूट पड़े। अब तेज प्रताप का कहना है कि-

मीडियाकर्मियों पर फोड़ा ठीकरा

‘’मेरे बाउंसरों ने कुछ नहीं किया है। मैं अपना वोट डालने के बाद जा रहा था जब एक फोटोग्राफर ने मेरी कार की विंडस्क्रीन को तोड़ दिया। मैंने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुझे मारने की साजिश रची जा रही है।

मोदी हमें महादेव मानते है

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धामों की यात्रा पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘केदारनाथ, बद्रीनाथ हम पहले हो आए हैं। वह हमें महादेव मानते हैं, ट्विवर पर लिख रहे हैं कि महादेव हमें दर्शन दीजिए। हमने भी कह दिया है कि दर्शन देंगे बच्चा।’

Don`t copy text!