गैस कटर से एटीएम काटकर 25 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

Share

सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा, तैनात नहीं था सुरक्षा गार्ड

घटना के बाद एटीएम की तस्वीर

गया। SBI ATM Cut in Gaya Bihar बिहार के बोधगया (Bodh Gaya) में बदमाश गैस कटर से एटीएम काटकर 25 लाख रुपए ले उडे। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया था। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम (SBI ATM) की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। फिर भी दोमुहान मोड़ (Domuhan Mod) पर स्थित एटीएम 24 घंटे चालू रहता था। जबकि बिना गार्ड के एटीएम को रात 8.30 बजे बंद करने का नियम है। बदमाशों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही एटीएम में पैसा डाला गया था। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को इस बात की खबर थी कि मशीन पैसों से भरी हुई है। घटना की खबर पुलिस को शनिवार सुबह करीब 8 बजे तब लगी, जब स्थानीय लोग एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचे। सूचना लगते ही पुलिस और बैंक के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 2013 में स्थापित किया गया एटीएम सर्विलांस से भी नहीं जुड़ा था। लिहाजा पुलिस ने ही बैंक अधिकारियों को घटना की सूचना दी। बैंक अधिकारियों के मुताबिक मशीन में कुल 25 लाख 72 हजार रुपए थे, जो बदमाश ले उड़े।

घटना ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े किए है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस का कार्यालय है, जहां 24 घंटे अधिकारी मौजूद रहते है, लेकिन इतनी बड़ी वारदात हो गई और उन्हें कुछ खबर ही नहीं लगी। सूचना के बाद एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है और कई टीमें गठित कर तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आस-पास के सीटीटीवी की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   BJP Leader Shot Kill: भाजपा मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
Don`t copy text!