Video : यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Share

छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे छात्र

कार्यकर्ताओं को पीटते सुरक्षा गार्ड्स

दरभंगा। बिहार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अभाविप कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो (Video) भी सामने आ गया है। एक समाचार एजेंसी ने वीडियो (Video) जारी किया है। अभाविप छात्र दरभंगा में मिथिला यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

छात्रसंघ अध्यक्ष बनी एबीवीपी (ABVP)  की मधुमाला के खिलाफ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों का आरोप है कि मधुवाला गलत तरीके से अध्यक्ष बनीं है। मधुमाला गलत तरीके से पीजी गणित विभाग में नामांकन कर छात्र संघ का चुनाव लड़ीं और अध्यक्ष भी चुनी गईं।

पूरे मामले का खुलासा आरटीआई के तहत पूछे गए सवालों के जवाब में सामने आई है। जिसके बाद से अभाविप के खिलाफ अन्य छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है। एनएसयूआई समेत तमाम छात्र संगठन मधुबाला को बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। वहीं अभाविप मंगलवार को मधुमाला के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।.

मधुमाला को लेकर यूनिवर्सिटी इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है। प्रोक्टर ने भी माना है कि विवि में आए दिन अलग-अलग छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। एनएसयूआई ने

यह भी पढ़ें:   Bihar Crime: पत्रकार बनकर इंटरव्यू लेने पहुंचे लोगों ने महिला को गोली मारी
Don`t copy text!