Mob Lynching : मवेशी चुराने के शक में ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर मार डाला

Share

पिकअप से देर रात गांव में पहुंचे थे युवक, भैंस  खोलने की आहट से जागे ग्रामीण

विलाप करते परिजन

छपरा। बिहार के छपरा में एक दिल दहलाने वाली घटना (Mob Lynching) सामने आई है। मवेशी चोरी के शक में यहां ग्रामीणों ने तीन युवकों की जान ले ली। युवकों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

घटना पिठौरी नंदलाल टोला गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों युवक पिकअप वाहन से गुरुवार रात गांव में पहुंचे थे। सबसे पहले युवकों ने बुधुराम नाम के ग्रामीण की चार बकरियां चुराकर पिकअप में डाल दी थी। जिसके बाद वो पास के ही एक घर की भैंस को खोलने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन भैंस खोलने की आहट से उसका मालिक जाग गया। उसने चोर-चोर चिल्लाना शुरु कर दिया। हंगामा सुन सभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चोरों को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया। पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं है। दो माह पहले भई सकरवार टोला में चोरों ने मवेशियों को चुराया था। तीन युवकों की हत्या की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी अजय कुमार, बनियापुर टीआई सुजीत कुमार मामले की जाचं में चुट गए है। पैगम्बरपुर निवासी नौशाद, कन्हौली मनोहर के राजू नट व वीरेश नट बताया जाते हैं। हलांकि पुलिस ने मृत चोरो की नाम की पुष्टि नही की है।

यह भी पढ़ें:   Bihar Dowry Case: दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाया, महिला की मौत

पुलिस ने मृतकों के शव उनके परिजन के हवाले कर दिए है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं है। देशभर से ऐसी घटनाओं की सूचना आ रहीं है। एआईएमएम प्रमुख ओवेसी ने मॉब लिंचिंग के मामले में लोकसभा में सरकार से सवाल  भी पूछा। उन्होंने कहा कि एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने को कहा था। लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।

Don`t copy text!