Bihar Rape And Murder: नाबालिगों ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हत्या कर शव फेंका

Share

परिजनों ने दो बाल अपचारियों को पुलिस के हवाले किया

Bihar Rape And Murder
सांकेतिक चित्र

पटना। बिहार (Bihar Crime) के पूर्णिया (Purniya Crime) जिले में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म कर मौत के घाट उतार दिया था। दूसरे दिन बच्ची का शव मिलने पर परिजनों ने शव को दफना दिया था। लेकिन, मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो शव को दोबारा निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार ने दो बाल अपचारियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। जिन्होंने वारदात करना कबूल लिया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना बिहार (Bihar Rape) के पूर्णिया (Purniya Rape) जिले की है। यहां एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान गांव में रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों ने बच्ची को अकेला देख उसको बहला फुसला कर सुनसान इलाके ले गए थे। जिसके बाद तीनों बाल अपचारियों ने बच्ची के साथ बारी—बारी से बलात्कार को अंजाम दिया था। तीनों को इस बाद से डर था कि बच्ची उनका राज खोेल देगी। इसी डर से तीनों ने बच्ची की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को पान की गुमठी के नीचे फेंककर फरार हो गए थे। देर रात तक बच्ची के घर नहीं आने पर परिजनों ने बच्ची को हर गली में खोजना शुरू कर दिया था। लेकिन, बच्ची कही नहीं मिली थी। दूसरे दिन ग्रामीणों ने बच्ची का शव पान की गुमठी के नीचे देखा था। परिजनों ने बच्ची का शव मिलने के कुछ देर बाद उसको दफना दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bihar Crime: बलात्कार के लिए लड़की को दबोचा, पोल खुलने के डर से उसको जलाया

ऐसे पुलिस के पास पहुंचा मामला
परिवार वालों को बताया गया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। इस बात से गुस्साए परिवार ने दो बाल अपचारियों को दबोच लिया। उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया था। परिजनों दोनों को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया था। परिजनों ने पुलिस के सामने बच्ची की साथ हुई सारी घटना की जानकरी दी थी। पुलिस परिजनों के साथ बच्ची के दफनाई वाली जगह पर गई। पुलिस ने बच्ची के शव को दोबारा निकालकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसका कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा की बच्ची की हत्या इस तरीके से की गई है।

Don`t copy text!