Patna Gang Rape: शिक्षक ने नाबालिग का किया अपहरण, रात भर किया बलात्कार

Share

बच्ची कर रही थी पिता का इंतजार, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

 

Bihar Rape Case
सांकेतिक चित्र

पटना। बिहार (Bihar Crime) में नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Minor Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा घर  के बाहर पिता का इंतजार कर रही थी। उस दौरान शिक्षक और एक अन्य साथी ने बच्ची का अपहरण किया था। दोनों ने रात भर बच्ची को बंद कमरे में रखकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना बिहार (#Bihar Crime) के सुपौल (#Supol Crime) जिले की है। घटना के वक्त नाबालिग अपने पिता का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार शिक्षक समेत दो लोग आए। उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर (Bihar Kidnapping) पुरानी रजिस्ट्री कार्यालय के पास एक कमरे में ले गए। जहां उसके साथ तीनों ने रात भर बलात्कार (Bihar Minor Gang Rape) किया। नाबालिग ने जब इस बात का विरोध किया तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट (Minor Abuse) की थी। इस कारण उसकी बाई आंख के नीचे चोट भी आई है। नाबालिग का आरोप है कि वारदात के बाद युवकों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ने उसे घर के बाहर फेंक दिया था। लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी। पुलिस घटना की शिकायत के बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं तीनों आरोपियों की तलाश में छापे मार रही है।

यह भी पढ़ें:   सियासत में कोई सगा नहीं ! पिता की तस्वीर के सामने चुनावी वीडियो बनवाते चिराग पासवान
Don`t copy text!