साइकिल सवार मजदूरों को भारी पड़ा ट्रक चालक से लिफ्ट लेना
भागलपुर। Bhagalpur Accident बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की मौत हो गई। बस और ट्रक के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद ट्रक खाई में जा गिरा। मरने वाले सभी मजदूर ट्रक में सवार थे। खाई में गिरते ही सभी मजदूर ट्रक में भरे लोहे के गर्डरों के नीचे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। एसपी निधी रानी ने कहा कि नौगाचिया (Naugachhia) के अंबा चौक पर ट्रक और बस में भिडंत हुई। घटना के बाद ट्रक ड्रायवर और कंडक्टर मौक से भाग निकले।
हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर पुरुष थे। 6 दिन पहले सभी कोलकाता से साइकिल से यात्रा की शुरुआत की थी। जानकारी के मुताबिक नौगाछिया जीरो माइल के पास साइकिल सवार मजदूरों ने ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी थी। जिसके बाद वो ट्रक में सवार हो गए थे। ट्रक पश्चिम बंगाल से कटिहार होते हुए बिहार जा रहा था।
एसपी निधी रानी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए मजदूर चंपारण जिले के रहने वाले थे। हादसे में बस में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटे आई है। बस बांका से दरभंगा जा रही थी। बस में श्रमिक एक्सप्रेस से आए मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की गलती की वजह से हादसा हुआ। घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पैदल या रेलवे ट्रेक के रास्ते न चले।