पासपोर्ट के कारण भोपाल के एक टीआई ने कुर्सी गवाई

Share

जांच में फंसे आरक्षकों की भी होगी जाँच, अबू सलेम के बाद दूसरा मामला

भोपाल। प्रदेश की राजधानी एक बार फिर पुलिस अफसर की लापरवाही के चलते सुर्खियों में आ गई है। मामला पासपोर्ट से जुड़ा है। लापरवाह टीआई को डीआईजी सिटी धर्मेंद्र चौधरी ने लाइन अटैच कर दिया है। जोन 1 के एडिशनल एसपी संजय साहू को जांच भी सौप दी है। दरअसल, पुलिस ने गुंडा सूची में शामिल एक बदमाश को क्लीन चिट देकर उसका पासपोर्ट बना दिया था। यह खबर वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय से जिले में हड़कंप मच गया।

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के पासपोर्ट प्रकरण के कारण दुनिया में बदनामी होने के बावजूद भोपाल पुलिस का रवैया नहीं बदला है। अभी पिछले महीने २६ दिसम्बर को राजधानी की मंगलवारा थाना पुलिस फर्जी पासपोर्ट बनवाने के जुर्म में १० साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए पाकिस्तानी नागरिक इमरान वारशी को बाघा बार्डर छोड़कर आई थी और अब टीटी नगर थाना पुलिस की क्लीनचिट पर शहर के गुंडा लिस्ट में शामिल एक कुख्यात अपराधी का पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। चर्चा है कि कुख्यात को पुलिस वेरीफिकेशन में क्लीनचिट देने के लिए दो लाख रुपए में सौदा हुआ था, लेकिन रकम बंटवारे में मन-मुताबिक हिस्सा नहीं मिलने पर थाने के मुंशियाने से खबर लीक हो गई। मामला उजागर हुआ तो पुलिस के आला अफसर जांच प्रक्रिया की आड़ में बचने की जुगत में लग गए हैं।

टीटी नगर थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश करण सिंह उर्फ लालू के संगीन मामलों को नजरअंदाज करते हुए पुलिस वेरिफकेशन में एक संभ्रात नागरिक घोषित कर दिया। एनएसए और जिलाबदर हो चुके कुख्यात बदमाश करण सिंह उर्फ लालू पिता हयात सिंह पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट, घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, आम्र्स एक्ट, उपद्रव, बलवा जैसे आइपीसी के करीब दो दर्जन अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Lokayukt Raid: आय से अधिक संपत्ति की सूचना, चाय—बिस्कुट खिलाकर अफसर ने किया रवाना

सूत्रों की मानेें तो करण उर्फ लालू ने जे-१८७ जनता कॉलोनी हर्षवर्धन नगर के पते पर सितम्बर २०१८ में पासपोर्ट के लिए एजेंट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन के बाद पुलिस वेरीफिकेशन (पीवीआर) में टीटी नगर थाने ने करीब दो महीने का वक्त लिया। अमूमन राजधानी भोपाल में महज तीन से सात दिन में पुलिस वेरीफिकेशन हो जाता है। लेकिन वेरीफिकेशन में दो महीने का वक्त लगने के पीछे की कहानी साफ नजर आती है। बदमाश का पासपोर्ट नवम्बर २०१८ में बनकर जारी हो गया। बदमाश करण उर्फ लालू को क्लीनचिट के साथ जारी हुए पासपोर्ट का नंबर (एस-८०९३६५५) है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश पर एक भी अपराध दर्ज नहीं है। राजधानी पुलिस पैसों के आगे कुछ भी कर सकती है, यह इस प्रकरण में जाहिर हो गया।

आलोक श्रीवास्तव, टीआई टीट नग

Don`t copy text!