पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार के घर में लगी आग

Share

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कमरे का सामान जला

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी के रिश्तेदार और मुरैना से भाजपा सांसद अनूप मिश्रा के घर में आग लग गई। आग की वजह से एक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग एलईडी के पास स्विच के नजदीक हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। ह
इससे निकली चिंगारी से कमरे में लगे फर्नीचर ने आग पकड़ ली। मुरैना सांसद व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के सिंधी कॉलोनी स्थित घर की दूसरी मंजिल पर मंगलवार सुबह यह आग लगी थी। जिसमें एक कमरे को पूरी तरह से आग ने चपेट में ले लिया। यह कमरा उनके शयनकक्ष के ठीक पास ही है। इस हादसे में मिश्रा पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन कमरे का सारा सामान जल गया है। इनमें कपड़े और दस्तावेज सहित कुछ जरूरी सामान था।

ग्वालियर की सिंधी कॉलोनी में मिश्रा का आवास है। मंगलवार सुबह नववर्ष का पहला दिन होने और घर पर आने वाले लोगों से मुलाकात करने वे सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल स्थित अपने शयनकक्ष से निकलकर पहली मंजिल पर आ गए। वह लोगों से मुलाकात कर रहे थे, कुछ देर बाद ही दूसरी मंजिल पर शयनकक्ष के पास वाले कमरे की खिड़कियों से आग की लपटें दिखीं। जब तक परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल पर पहुंचे तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। तत्काल दमकल दस्ते को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल के नोडल ऑफिसर डॉ. अतिबल सिंह ने बताया कि कमरे में एलईडी के पास स्विच में शॉर्ट सर्किट हुआ है। इससे निकली चिंगारी से कमरे में लगे फर्नीचर ने आग पकड़ ली। इसके बाद पूरा कमरा जल गया। कमरे में काफी फर्नीचर था। इसलिए आग और तेजी से फैली लेकिन समय पर सूचना मिलने और दमकल की गाड़ियां पहुंचने से आग को दूसरी मंजिल पर अन्य कमरों में फैलने से रोक लिया गया।

यह भी पढ़ें:   MP Political Drama: होली के बाद प्रदेश में दिखेंगे कई रंग बोलकर नरोत्तम ने ​फैलाई सनसनी
Don`t copy text!