आंध्र प्रदेशः सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक से पुलिस ने बरामद किए 1.9 करोड़

Share
पुलिस ने बरामद की नकदी

ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में पुलिस ने एक सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक से 1 करोड़ 90 लाख रुपए बरामद किए है। चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोका था। विजयवाड़ा ग्रामीण इलाके में पकड़े गए ट्रक की सघन जांच की गई तो रुपए के बंडल बरामद किए गए। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले देशभर की विभिन्न सरकारी ऐजेंसिया और पुलिस कार्रवाई में जुटी है। चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल की आशंका के चलते आयकर विभाग भी सख्ती बरत रहा है।

 

इससे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस ने अनंतपुर में एक ट्रक को जब्त किया था। जिसमें तीन बैगों में 3.9 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। सूत्रों के मुताबिककहा है कि ट्रक कर्नाटक के बेल्लारी से हैदराबाद की ओर जा रहा था।

 

यह भी पढ़ें:   ADJ Murder Case : आटे में मिलाया था कोबरा का जहर, महिला मित्र ने रची थी साजिश
Don`t copy text!