महानायक को महामारी ने घेरा, बेटे अभिषेक बच्चन को भी हुआ कोरोना

Share

अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन, ट्विटर से ली गई फोटो

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोरोना हो गया है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव (Covid-19 Positive) आई है। जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए है। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने खुद अपने बीमार होने की जानकारी दी। सीनियर बच्चन ने ट्वीट कर बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जानकारी के मुताबिक उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बच्चन ने ट्विटर लिखा कि- मैंने CoviD पॉजिटिव का परीक्षण किया है.. अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है..अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया.. परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया, परिणाम की प्रतीक्षा की गई। पिछले 10 दिनों में मेरे साथ निकटता से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद को जांच लें! वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। अभिषेक बच्चन को भी कोरोना हो गया है।

परिवार की रिपोर्ट आने का इंतजार

अमिताभ बच्चन के संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की अपील की गई है। वहीं उनके परिवार के सभी लोगों, उनके कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए गए है। टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि- महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !

‘सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के कोरोना से संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

‘आपकी अद्मय जीवनी शक्ति पर पूरे विश्व को विश्वास है ! उत्तम स्वास्थ्य लाभ हेतु अशेष शुभकामनाएँ ! प्रतीक्षा की प्रतीक्षा शीघ्र समाप्त हो’

यह भी पढ़ें:   पीपुल्स हॉस्पिटल में मरीजों के परिजन ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

कुमार विश्वास का ट्वीट

‘महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें| सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं|’

कुणाल चौधरी, विधायक, कांग्रेस

‘फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थय होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थय होने की प्रार्थना करता हूं।।’

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का ट्वीट

Don`t copy text!