Cricketer Mohammad Shami : पत्नी से विवाद के मामले में बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट जारी

Share

मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीद अहमद को 15 दिन के अंदर करना होगा सरेंडर

हसीन जहां और मोहम्मद शमी, फाइल फोटो

कोलकाता। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Cricketer Mohammad Shami) की मुश्किलें बढ़ गई है। पत्नी हसीन जहां (Haseen Jaha) से विवाद के मामले में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest warrant) जारी किया गया है।  पश्चिम बंगाल (West Bengal) की अलीपोर की अदालत (Alipore Court) ने शमी और उनके भाई हसीद अहमद (Haseed Ahmad) को सरेंडर को कहा है। 15 दिन के अंदर दोनों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते है।

29 अप्रैल को भी पत्नी हसीन जहां (Haseen Jaha) से विवाद मामले में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का नाम सुर्खियों में आया था। शमी की पत्नी उनके पैतृक घर पहुंची थी और जमकर हंगामा किया था। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में शमी का घर हैं। अपनी बेटी बेबो को लेकर हसीन जहां घर पहुंची थी। जहां शमी की मां और भाई से हसीन जहां का विवाद हो गया। हसीन ने खुदकों एक कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद लंबे समय तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा था।

चीयर गर्ल को दिल दे बैठें शमी

हसीन जहां से शमी की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी। आईपीएल (IPL) में हसीन जहां चीयर गर्ल थी। उन्हें मिलकर शमी दिल दे बैंठे। जिसके बाद शुरु हुआ प्रेम-प्रसंग दो साल चला और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। अब थोड़ा फ्लैश बैक मे जाते है कि आखिर कौन हैं हसीन जहां?  हसीन जहां की पहली शादी 2002 में हुई थी। एक परचून की दुकान चलाने वाले शैफुद्दीन ने उन्हें तब प्रपोज किया था जब वो 10 वीं में पढ़ती थी। 8 साल तक हसीन जहां शैफुद्दीन की पत्नी बनकर रहीं। जिनसे उन्हें दो बेटियां है। 2010 में हसीन ने शैफुद्दीन से तलाक ले लिया। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी मोहम्मद शमी से की। लेकिन उन्होंने शमी को पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। एक इंटरव्यू में शमी ने इस बात को कबूल करते हुए बताया था कि उन्हें हसीन जहां की पहली शादी की जानकारी नहीं थी। उसने अपनी बेटियों को कजिन की बेटियां बताया था। लेकिन पता चलने के बाद भी शमी हसीन से ही प्यार करते थे।

यह भी पढ़ें:   एमपी में शहर के बाद गांव में कोरोना का ग्रहण, मंत्री ने दिए संकेत

2018 में शमी की जिंदगी में आया भूचाल

10 अप्रैल 2018 को हसीन जहां अचानक सुर्खियों में आ गई। उन्होंने मोहम्मद शमी और उनके परिजनों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। साथ ही शमी के बड़े भाई पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया। हसीन जहां का कहना है कि शमी के अन्य देशों की महिलाओं के साथ भी संबंध रहे है। इंदौर-भोपाल की लड़कियों से भी शमी अश्लील बातें करते है। बता दें कि हसीन जहां चैटिंग के कुछ स्क्रीन शाट्स भी वायरल किए थे। पत्नी ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद मोहम्मद शमी की जिंदगी में भूचाल आ गया। उनके करियर पर बन आई थी। हालांकि जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को फिक्सिंग के आरोपों पर क्लीनचिट दे दी थी। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन तमाम विवादों के बाद शमी के घरवालों ने हसीन को घर से निकाल दिया था।

 

Don`t copy text!