Delhi Crime Video : टैम्पो चालक की पिटाई का विरोध कर रहे लोगों ने एसीपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Share

समुदाय विशेष के लोगों की पिटाई से बिगड़ा राजधानी का माहौल, पुलिस को बनाया निशाना

एसीपी केसी त्यागी को मारते लोग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक टेम्पो चालक और उसके बेटे की पिटाई के बाद माहौल बिगड़ गया है। सोशल मीडिया पर टेम्पो चालक और उसके बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अधिकारी की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सिख समाज के लोग शालीमार पुलिस थाना एसीपी केसी त्यागी को मारते नजर आ रहे है।

बता दें कि रविवार को मुखर्जी नगर इलाके में टेम्पो चालक सरबजीत और बलवंत सिंह की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरबजीत ग्रामीण वाहन सेवा का टेम्पो चलाता है। बताया जा रहा है कि उसका टेम्पो पुलिस की गाड़ी से टकरा गया था। जिसके बाद सरबजीत ने तलवार निकाल ली और एक पुलिसवाले को मार दी। जिससे पुलिस वाले आक्रोशित हो गए।

पुलिसकर्मियों ने हमला करने वाले सरबजीत को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान उसका बेटे बलवंत सिंह ने टेम्पो चालू किया और पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश की। जिससे पुलिस वालों और भी गुस्सा गए और उन्होंने सड़क पर लिटा-लिटाकर बाप-बेटे की जमकर पिटाई की।

YouTube video

घटना का पहला वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार को सरबजीत के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : युवक की चाकू से गोदकर हत्या

एसीपी केसी त्यागी को मारते हुए समुदाय विशेष के लोग

वहीं अब एसपी केसी त्यागी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। दोनों ही मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। टैम्पो चालक और उसके बेटे की पिटाई के मामले में तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Don`t copy text!