MVA Amendment effect : अब तक का सबसे बड़ा चालान, ट्रक मालिक पर साढ़े 6 लाख रुपए जुर्माना

Share

नागालैंड से ओडिशा गया था ट्रक, पुलिस ने तमाम खामियों के चलते काटा भारी-भरकम चालान

6,53,100 rs का चालान

भुवनेश्वर। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन (MVA Amendment) के बाद भारी-भरकम चालानों की खबरे आम होेने लगी है। ट्रैफिक रूल्स (MVA Amendment effect) बदलने के बाद शनिवार को ओडिशा (Odisha) में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। एक ट्रक मालिक को करीब साढ़े 6 लाख रुपए जुर्माने की रसीद थमा दी गई है। ट्रक मालिक नागालैंड (Nagaland) का रहने वाला है। 10 सितंबर को पुलिस ने ये कार्रवाई की थी। उसके बाद गुरुवार को ही दिल्ली (Delhi) में एक ट्रक का दो लाख रुपए का चालान काटा गया था। दिल्ली पुलिस ने मुकाबरा चौक पर ओवरलोडिंग के चलते ट्रक चालक को चालान थमा दिया था।

ओडिशा के संबलपुर (Sambalpur) में पुलिस  ने नागालैंड से आ रहे ट्रक को रोका था। पुलिस के मुताबिक मालवाहक ट्रक में सवारियां बैठाई गई थी। ट्रक बहुत ज्यादा वायु (Air Pollution) और ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) कर रहा था। साथ ही ट्रक मालिक के पास उसका परमिट भी नहीं था। वहीं ट्रक चालक बीमा की रसीद भी नहीं दिखा सका। पुलिस के मुताबिक 2014 से ट्रक बिना बीमा के ही चलाया जा रहा था। वहीं 2014 के बाद से ट्रक मालिक ने टैक्स भी नहीं चुकाया था। लिहाजा पुलिस ने 6 लाख 53 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया है।

मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन (MVA Amendment effect) के बाद भारी भरकम जुर्माने की पहली खबर गुरुग्राम (Gurugram) से सामने आई थी। जहां एक स्कूटी (Activa) का 23 हजार रुपए चालान काटा गया था। जिस गाड़ी का चालान कटा है उसकी वैल्यू ही 15 हजार रुपए बची थी। ऐसे में अब जुर्माने की राशि पर सवाल उठने लगे है।

यह भी पढ़ें:   यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले सीजेआईः खतरे में हैं न्यायपालिका की स्वतंत्रता

स्कूटी के मालिक दिनेश मदन (Dinesh Madan) ने बताया कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। रजिस्ट्रेशन के कागज भी साथ नहीं थे। उसने फोन करके व्हाट्स एप पर दस्तावेज बुलवाए, लेकिन तब तक ट्रैफिक हवलदार ने उसका 23 हजार रुपए का चालान काट दिया और चालान की कापी हाथ में थमा दी। दिनेश मदन ने स्वीकार किया कि उसने स्कूटी की चाबी हवलदार को सौंपने से इनकार किया था। लेकिन रजिस्ट्रेशन की कॉपी दिखाने के लिए वो तैयार था।

वहीं अब सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ लोग जमकर पोस्ट कर रहे है। मोदी समर्थक भी कह रहे है कि क्या इसलिए उन्होंने ये सरकार चुनी थी, कि आम लोगों को ही तकलीफ दी जाएगी। दरअसल जुर्माने की राशि इतनी बढ़ा दी गई है कि जितने की गाड़ी नहीं, उससे ज्यादा जुर्माना ही लग जाएगा।

Don`t copy text!