वीडियोः ढ़ाई लाख रुपए छीनने के लिए बदमाशों ने युवक को बाइक से घसीटा

Share

बैंक से पैसा निकालकर ससुराल जा रहा था युवक

बाइक सवारों ने युवक को घसीटा

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में एक युवक बाइक से घसिटता हुआ दिखाई दे रहा है। हेलमेट पहने हुए दो युवक तेज गति से बाइक चला रहे है। इस दौरान वो युवक बाइक से लटका हुआ है। बताया जा रहा है कि उस शख्स के हाथ में एक बैग था। जिसमें ढ़ाई लाख रुपए थे। बाइक सवार बदमाश ढ़ाई लाख रुपए छीनना चाहते थे। वो बैग छीनकर भाग रहे थे। लेकिन पैसे बचाने के लिए वो युवक जहोद्दत करता रहा। बदमाशों ने उसे बाइक से करीब 100 मीटर तक घसीटा। बाइक की स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस हादसे में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया है।

यह भी पढ़ेः भोपालः कॉलेज बस से छात्रों को निकाल-निकालकर पीटा, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि युवक हाथी चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक से ढ़ाई लाख रुपए निकाले थे। वो इन रुपयों को लेकर ससुराल जा रहा था। लेकिन बदमाशों की निगाह उस पर थी। जैसे ही वो बैंक से बाहर निकला बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। तेज रफ्तार बाइक पर सवार बदमाश युवक से बैग छीनने के लिए लपके। लेकिन युवक ने बैग नहीं छोड़ा। घटना नगर थाना क्षेत्र के बागमली इलाके की है।

यह भी पढ़ें:   खटपट सुनकर जागा तो सिर पर पड़े पत्थर
Don`t copy text!