कश्मीर में 3 भाजपा नेताओं की हत्या

Share

आतंकी वारदात की आशंका, बीजेपी ने कि निंदा

इसी गाड़ी में सवार थे तीनों नेता

श्रीनगर। कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgham) जिले में भाजपा (BJP) के 3 युवा नेताओं की हत्या कर दी है। वारदात के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक चरमपंथियों ने घटना को अंजाम दिया है। दिल दहलाने वाली वारदात में तीनों नेताओ को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। मरने वालों की पहचान फिदा हुसैन यतू, उमर रशीद बैग, उमर रमजान हजाम के तौर पर हुए है। आरोपियों ने गोली मारकर हत्या की जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही गाड़ी में सवार थे। तभी हमारावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।

भाजपा नेताओं ने कि निंदा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धटना कि निंदा करते हुए कहा कि –

कश्मीर के के काज़ीगुंड में भाजपा कार्यकर्ता युवा फ़िदा हुसैन, उमर हजाम और उमर बेग़ की चरमपंथियों ने हत्या कर अपनी कायरता का परिचय दिया है।

अपराधी बच नहीं सकेंगे। उन्हें अपने कृत्य की कीमत चुकानी होगी।

दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

पीएम मोदी का टवीट

घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि वे घटना कि निंदा करते है। तीनों युवा कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। उनके परिजन को सांत्वना देते हुए पीएम ने आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

यह भी पढ़ें:   धारा 370 हटाई तो आजाद हो जाएगा कश्मीरः फारुख अब्दुल्ला
Don`t copy text!