Bareilly Murder Case : बदमाशों ने Jewelers को दुकान में घुसकर मारी गोली, लूट ले गए जेवरात

Share

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

बरेली। Jewelers Kamal Kishor Verma Murder Case Bareilly क्राइम स्टेट बनते जा रहे उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सर्राफा व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश गहनों से भरी गठरी उठाकर भाग निकले। घटना सुभाष नगर क्षेत्र के गणेश नगर (Ganesh Nagar) में बुधवार रात को हुई। बदमाशों ने शोरूम में घुसकर सर्राफ कमल किशोर वर्मा (Kamal Kishor Verma) की गोली मारकर हत्या कर दी और जेवर से भरी गठरी लूटकर ले गए। बरेली के डीआईजी राजेश पांडेय (DIG Rajesh Pandey) ने गुरुवार को बताया, ‘‘दो बदमाशों ने सर्राफ की गोली मारकर हत्या की है। लूट के बारे में अभी जानकारी नहीं है। तफ्तीश की जा रही है। बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बदायूं की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि बदमाशों के बदायूं की तरफ ही भागने की आशंका जताई जा रही है।’’

डीआईजी ने बताया, ‘‘थाना सुभाषनगर के रामअवतार हलवाई वाली गली निवासी कमल किशोर वर्मा (42) सर्राफ थे। गणेश नगर में ढाई साल पहले उन्होंने कमल ज्वैलर्स (Kamal Jewelers) के नाम से दुकान खोली थी। रोजाना की तरह वह बुधवार शाम 5:30 बजे दुकान पहुंचे और रात 10:30 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तब तक आसपास मौजूद दो-तीन दुकानें बंद हो चुकी थीं। लोग घरों के अंदर थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर सामने के घर में रहने वाले परिवार के सदस्य बाहर निकले। लहूलुहान सर्राफ तब तक दुकान से बाहर निकल आए थे। उनके चेहरे पर गोली लगी थी।’’

यह भी पढ़ें:   युवक ने पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा फिर कर ली आत्महत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह बचाओ की आवाज लगाते हुए गिर पड़े। इसी दौरान लोगों की निगाह मढ़ीनाथ की तरफ भाग रहे बाइक सवार नकाबपोश युवकों पर पड़ी। सूचना पाकर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सर्राफ को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सर्राफ की हत्या की सूचना पर डीआईजी राजेश पांडेय, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी क्राइम रमेश भारतीय समेत कई अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचे जिसमें दो बदमाश सर्राफ को गोली मारकर भागते दिखाई दे रहे हैं। वे सर्राफ से एक गठरी भी लूटकर ले गए हैं, जिसमें जेवरात बताए जा रहे हैं।

Don`t copy text!