सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला, जिससे देश की राजनीति मेंं आ गया था तूफान

Share

सरकार और विपक्ष के बीच खूब चला आरोप प्रत्यारोप का दौर

3 हजार पन्नों की चार्जशीट भी नहीं कर पाई मामले का खुलासा

पीएम मोदी ने सुनंदा को बताया था 50 करोड़ की गर्लफ्रेंंड

सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर और मेहर तरार

दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत आज भी एक रहस्य ही है। सुनंदा ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई इसका फैसला कोर्ट में लंबित है। 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थी। शुरुआती जांच में ये एक सुसाइड केस था। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी शक की सुई उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पर जा टिकी। उनके खिलाफ दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना के करीब 4 साल बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्टशीट पेश की है। पटियाला हाउस कोर्ट में पेश की गई 3000 पन्नों की चार्टशीट में थरूर एकलौते आरोपी है। धारा 306 और 498 A के तहत पेश की गई चार्टशीट में थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा को आत्महत्या के लिए उनसाने का आरोप है।

कौन थी सुनंदा पुष्कर

1 जनवरी 1962 को जन्मी सुनंदा पुष्कर इंडो-कनाडाई व्यापारी थी। वो दुबई की एक इंवेस्टमेंट कंपनी की सेल्स मैनेजर और भारत की स्पोर्ट्स वर्ल्ड कंपनी में पार्टनर थी।

2009 में थरूर से मिली थी सुनंदा

अपनी दूसरी पत्नी क्रिस्टा गिल्स के साथ शशि थरूर 2009 में भारत लौटे थे। जहां एक दावत में उनकी सुनंदा पुष्कर से मुलाकात हुई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। जिसके चलते थरूर ने अपनी पत्नि क्रिस्टा को तलाक दे दिया। जिसके बाद 2010 में थरूर और सुनंदा ने केरल में मलयाली विवाद पद्धति से शादी कर ली थी। दोनों की ये तीसरी शादी थी।

सुनंदा का विवादों से नाता

कांग्रेस नेता शशि थरूर से शादी के बाद चर्चा में सुनंदा पुष्कर का विवादों में भी घिरी रहीं। 2010 में उन्होंने कोच्ची की आईपीएल टीम खरीदी। वो शशि थरूर के साथ नजर आई तो आरोप लगे कि ये टीम थरूर ने खरीदी है। थरूर तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री थे। लिहाजा आरोप लगे कि टीम खरीदने में भ्रष्टाचार का पैसा लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:   देखिए वीडियो में किरण बेदी पर उनकी नातिन ने लगाए क्या संगीन आरोप

नागवार गुजरी पाकिस्तानी पत्रकार

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार

सुनंदा और शशि की शादी के चार साल बाद ट्विटर पर उनके बीच मतभेद उजागर हुए। 15 जनवरी 2014 को सुनंदा ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार द्वारा उनके पति शशि थरूर को भेजे गए संदेशों को प्रकाशित कर दिया। जिनसे लगता था कि दोनों के बीच संबंध है। उसके बाद ट्विटर पर तरार और पुष्कर के बीच विवाद बढ़ता गया। थरूर ने बीच-बचाव की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने सुनंदा के साथ एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि उनका वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और वे चाहते है कि ऐसा ही रहे। तब जाकर तरार और पुष्कर के बीच चल रही बहस खत्म हुई। लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद यानि 17 जनवरी 2014 को सुनंदा की मौत हो गई।

मेडिकल रिपोर्ट ने बदला एंगल

होटल के कमरे में सुनंदा की लाश मिली तो कयास लगाए गए कि उन्होंने आत्महत्या की है। दवाओं के ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है। लेकिन दिल्ली एम्स से आई मेडिकल रिपोर्ट जांच का एंगल ही बदल दिया। रिपोर्ट में सुनंदा की मौत को आप्राकृतिक बताया गया। 29 सितंबर 2014 को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया सुनंदा की मौत जहर से हुई है।

सुनंदा के शरीर में कैसे पहुंचा जहर

अब तक हुई तमाम जांचों की रिपोर्ट के मुताबिक ये तय हो चुका है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से ही हुई थी। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि उन्हें जहर खिलाया गया या इंजेक्शन लगाया गया। पुलिस ने सुनंदा के विसरा की टेस्टिंग अमेरिका की एफबीआई से कराई लेकिन पता नहीं चल सका किस जहर की वजह से उनकी मौत हुई।

क्यों शक के दायरे में आए थरूर

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पर अपनी पत्नी की हत्या के आरोप के पीछे पुख्ता तथ्य भी है।

  • थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच कथित संबंधों से सुनंदा नाराज थी। जिसके चलते पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।
  • सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशान मिले, जो बताते है कि मौत से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रहे एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता के मुताबिक उन पर रिपोर्ट बदलने के लिए दवाब बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:   PM MODI ने कहा- 'मैं मन से प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा'

थरूर खारिज कर चुके है सभी आरोप

कोर्ट में चालान पेश होने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर आरोपों को खारिज किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को हास्यास्पद बताया। कहा कि इसके खिलाफ पूरी ताकत के लडूंगा। जो कोई भी सुनंदा को जानता था उसे यह बात पता है कि केवल मेरे उकसाने से वह आत्महत्या नहीं कर सकती है।

– कांग्रेस नेता ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”इसे दिल्ली पुलिस की सही जांच और मंशा नहीं कहा जा सकता है। पिछले साल अक्टूबर 17 को उनके कानूनी अफसर ने हाईकोर्ट में कहा था कि पुलिस को जांच में किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। अब 6 महीने बाद पुलिस दावा कर रही है कि मैंने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया। यह अविश्वसनीय है।”

 

भाजपा ने भी लगाए गंभीर आरोप

– बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “सुनंदा मामले से जुड़े सारे सबूत और दस्तावेज यूपीए सरकार और भ्रष्ट पुलिस ने मिटा दिए। मौजूदा सबूतों के आधार पर क्या हासिल हो पाएगा? ट्रायल के दौरान और सूचनाएं आएंगी। ये भी आरोप है कि शशि थरूर ने अपनी पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर किया।”

 

सीक्रेट रिपोर्ट के खुलासे से मचा हडकंप

मार्च 2018 में आई सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पहले दिन से पता था कि उनकी हत्या हुई है। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर बी. एस जायसवाल ने जो पहली रिपोर्ट तैयार की थी, उसमें साफ तौर पर जिक्र था कि वसंत विहार के एसडीएम आलोक शर्मा ने निरीक्षण के बाद कहा था कि यह सुसाइड नहीं है।
इस आधार पर सरोजिनी नगर के एसएचओ को इस मामले की जांच हत्या के तौर पर भी करने को कहा था। ‘ऑटोप्सी रिपोर्ट’ को देखते हुए कहा था कि मौत की वजह शरीर में जहरीला पदार्थ पहुंचना है। शरीर पर मौजूद कुछ जख्म को देखते हुए भी लगता है कि मारपीट या फिर किसी से जद्दोजहद के दौरान लगने वाले चोट का संकेत दे रहे हैं। रिपोर्ट में इंजेक्शन के निशान को भी ताजा बताया गया था।

Don`t copy text!