कर्ज में डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर कर ली आत्महत्या

Share

36 वर्षीय इंजीनियर पर था 60 लाख रुपए का कर्ज, पिता के नाम लिखा सुसाइड नोट

सांकेतिक फोटो

हैदराबाद। कर्ज से परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसे सोचकर भी रूह कांप जाए। 36 वर्षीय इंजीनियर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को खाने में जहर दे दिया। इसके बाद उसने खुद भी वो जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली। हस्तिनापुरम इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के प्रदीप (K Pradeep) पर लाखों रुपए का कर्ज था। जिससे वो परेशान रहता था, मामला सोमवार को उस वक्त सामने आया जब प्रदीप का बहनोई उसके घर पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रदीप ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी स्वाती, 6 साल के बेटे और 18 महीने के बेटे को जहर दे दिया था और खुद भी उसका सेवन कर लिया था। प्रदीप का बहनोई उसे शनिवार से फोन लगा रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार को वो उसके घर पहुंचे, दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक कमरे में प्रदीप और उसके बड़े बेटे का शव पड़ा था, वहीं दूसरे कमरे से पत्नी और मासूम का शव बरामद हुआ। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसे उसने अपने पिता के नाम लिखा था।

सुसाइड नोट में प्रदीप ने लिखा कि वो अपने पिता की देखभाल करने में सक्षम नहीं है। वो इस तरह परिवार को खत्म कर आत्मघाती कदम होम लोन की वजह से उठा रहा है। क्यों कि वो नहीं चाहता कि कोई उससे कर्ज के बारे में सवाल करे। कर्ज के तनाव में वो कई रातों से सोया नहीं है। साथ ही इंजीनियर ने ये भी लिखा कि वो अपनी पत्नी और बच्चों को पिता पर बोझ नहीं बनने देना चाहता। इसलिए वो उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   PM Modi और HM Amit Shah को जान से मारने की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप पर होम लोन के 20 लाख रुपए, पर्सनल और गोल्ड लोन का 40 लाख रुपए का कर्ज था। प्रदीप एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन वो 60 लाख रुपए के लोन की इंस्टॉलमेंट नहीं चुका पा रहा था। लिहाजा उसने ऐसा कदम उठा लिया।

रिश्तेदारों की एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 302 (हत्या) और 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Don`t copy text!