स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चे जिंदा जले, 8 बुरी तरह झुलसे

Share

पंजाब के संगरूर जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बच्चों को बचाया

हादसे के बाद स्कूल वैन की हालत

चंडीगढ़। School Van Catches Fire in Longowal Sangrur Punjab  पंजाब के संगरूर जिले (Sangrur District) के लोंगोवाल (Longowal) शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल वैन (School Van) में आग लगने से 4 बच्चे जिंदा चल गए। जिनकी उम्र महज 4 से 6 साल थी। वहीं वैन में सवार 8 बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के बाजू में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जलती हुई वैन से बच्चों को जिंदा बाहर निकाला। स्कूल वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे।  वैन चालक बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान वैन में आग लग गई। स्कूल वैन लोंगोवाल के सिख समधन रोड़ पर स्थित सिमरन पब्लिक स्कूल (Simran Public School) की थी। वैन चालक भी बुरी तरह झुलस गया है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। वैन में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। आशंका है कि वैन एलपीजी पर चलाई जा रही होगी, गैस किट में आग लगने से हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः चार साल की बच्ची से स्कूल बस में ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Haryana Crime: 19 की उम्र में पहली शादी, दो साल बाद दूसरी लड़की लेकर भागा
Don`t copy text!