ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ से बौखलाए नक्सली, पुलिस वाहन पर हमला, 16 जवान शहीद

Share

पुलिस वाहन में सवार थे 16 जवान, आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया वाहन

पुलिस वाहन पर नक्सली अटैक

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आतंक के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए है। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने से बाद नक्सलियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बुधवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया। इस वाहन में 16 जवान सवार थे। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। सभी जवानों के शहीद होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक 25 जवानों की टीम दो जीप में सवार होकर पेट्रोलिंग पर निकली थी। एक वाहन पूरी तरह इस ब्लास्ट की चपेट में आ गया। वहीं विकास में हमेशा बाधा बनने वाले नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य कर रही एक कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी। नक्सलियों ने जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पौटेगांव में कंपनी की गाड़ियों को निशाना बनाया। रात को करीब 3 बजे नक्सलियों ने डीजल और कैरोसीन डालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जंगल में भाग गए।

दो महिला नक्सलियों के मारे जाने से बौखलाए नक्सली

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग

जानकारों का कहना है कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए है। 27 अप्रैल को सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। जवाबी फायरिंग में दो महिला नक्सली मारी गई । घटना गढ़चिरौली के भामरागड तहसील के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के कुंडूरवाही जंगली इलाके की गई। जहां नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार पीड़िता को नहलाने और कपड़े धोने के बाद भगाया

गढ़चिरौली में नक्सलियों के खात्मे के लिए सी-60 टीम बनाई गई है। शनिवार को भी जवानों की  सुबह सर्चिंग पर निकली थी। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। एम्बुश लगाकर विस्फोट करने के बाद नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग भी की थी। लेकिन पुलिस का दवाब बढ़ता देख वो भाग निकले। जिसके बाद जवान घने जंगल की तरफ गए जहां दो महिला नक्सलियों के शव मिले है।

मारी गई नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमेटी मेंबर और गट्टा दलम की कमांडर रामको नरोटी और शिल्पा दुर्वा के तौर पर हुई है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस जवानों पर हुए इस हमले की सूत्रधार रामको नरोटी है। उस पर 12 हत्याओं समेत करीब 45 मामले दर्ज हैं। 22 अप्रैल 2018 को ईटापल्ली इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 40 नक्सली मारे गए थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उस घटना का बदला लिया है।

Don`t copy text!