Nashik Accident : बस ने मारी ऑटो को टक्कर, दोनों कुएं में गिरे, 18 की मौत

Share

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या, 30 से ज्यादा घायल

कुएं में गिरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर

नासिक। Nashik Accident महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है। स्टेट ट्रांसपोर्ट (ST) की बस ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। जिसके बाद ऑटो और बस एक गहरे कुएं में गिर गए। घटना नासिक जिले के देवला में दोपहर करीब 4 बजे हुई। देवला (Deola) पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुहाष देशमुख (Inspector Suhash Deshmukh) ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए बयान में बताया कि हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, और 30 से ज्यादा घायल है। मरने वालों में ज्यादातर बस में सवार थे। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

देशमुख ने बताया कि हादसा करीब 4 बजे हुआ। जब मालेगांव से कल्वान (Malegaon to Kalwan ST)  जा रही बस देवला के पास एक ऑटो से टकरा गई। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। ऑटो रिक्शा के साथ बस नासिक फाटा के पास विदेश होटल के बाजू में सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं में पहले ऑटो गिरा, उसके बाद बस भी कुएं में जा गिरी। ऑटो में कितने लोग सवार थे, उनकी संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई होगी। देशमुख ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं घायलों को मालेगांव और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बस में करीब 40-45 लोग सवार थे। लेकिन ऑटो में सवार लोगों की संख्या का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

यह भी पढ़ें:   5 रुपए के लिए बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। उन्होंने बस का पिछला कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को कुएं से बाहर निकाला जा सका। जिसके बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कुएं में पानी भी था। लिहाजा गहरे पानी में लोगों की तलाश की जा रही है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!